बजरंगी भाईजान कि ये एक्ट्रेस असलियत में है बेहद खूबसूरत, एक बार देखा तो बार बार देखोगे
इंडिया में रोज किसी ना किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में चर्चा होती रहती है। बॉलीवुड में कभी भी कोई भी एक्ट्रेस हिट और फ्लॉप हो सकती है इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है बॉलीवुड के दीवाने भारत में नहीं बल्कि विदेशो में भी है। आप भाई लोगो ने बजरंगी भाईजान मूवी जो सलमान खान की सुपरहिट मूवी है देखी तो होगी ही आज हम उस फ़िल्मी की एक एक्ट्रेस मुन्नी की माँ की बात कर रहे है

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बता रहे है वो है मैहर विज, मैहर 21 साल है और इनका जनम दिल्ली में हुआ था। इन्होने बजरंगी भाईजान मूवी में हो बच्ची गुम हो जाती है उस बच्ची की माँ का किरदार निभाया था।
मेहर ने दिल विल प्यार व्यार और लकी नो टाइम फॉर लव मूवी में भी काम किया है और इन फिल्मो में मेहर ने बहुत ही अच्छा रोल प्ले किया है जो दर्स्को को काफी पसंद भी आया था। मेहर ने छोटे परदे पर किस देश में है मेरा दिल और राम मिलाये जोड़ी में भी काम किया है और जबरदस्त एक्टिंग की है जो दर्स्को को बहुत पसंद आयी थी।

हम आपको बता दे की मेहर का असली नाम वैशाली सहदेव था लेकिन जब मेहर की शादी हो गयी तो उन्होंने अपना नाम चेंज कर लिया था और ये नया नाम उन पर अच्छा भी लगता है। फिल्मो में मेहर अच्छा रोल प्ले करती है असल जिंदगी में भी मेहर बहुत ही मजाकिया है।
अगर आप सभी मानव विज को नहीं जानते है तो हम आपको बता देते है मानव विज वो सखस है जिन से मेहर ही शादी हुई है। मानव विज ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में काम किया है जैसे उड़ता पंजाब, रंगून और फिल्लौरी। फिल्लौरी मूवी में अनुष्का के भाई का रोल मानव विज ने ही प्ले किया है

हम चाहते है की मेहर ऐसे ही हस्ते मुस्कुराती रहे और जल्दी ही मेहर किसी मूवी में लीड रोल प्ले करते हुए हमे दिखाई दे