कभी दिखती थी ये बच्ची इतनी प्यारी अब हो गयी है बेहद खूबसूरत और बोल्ड – PHOTO देखकर यकीन नहीं होगा
आप सभी ने छोटे पर्दे की एक्ट्रेस को तो देखा ही होगा। नाटक में जैसा रोल उनको निभाने के लिया दिया जाता है, वो वैसे ही दिखते है फिर चाहे उनको निगेटिव रोल मिला हो या पॉजिटिव रोल मिला हो वो अपने रोल हो बखूबी निभाते है। टीवी इंडस्ट्री में बड़े एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि छोटे बच्चे भी काम करते है और अपनी शानदार एक्टिंग दिखा कर हम सभी का दिल भी जीत लेते है और हमको लगता है की खास हमारे बच्चे भी इतने ही क्यूट और अच्छे होते। आज हम एक ऐसे ही छोटे बच्चे ही बात कर रहे है

आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है वो बहुत ही फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस रह चुकी है तो हम आपको उनका नाम बताते है। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि “कसौटी जिंदगी की” श्रेया शर्मा है। आप में से बहुत ही कम लोगो को ये बात पता होगी कि श्रेया ने 3 साल की उम्र में ही अपने बेहतरीन कॅरियर की शुरुआत की थी। श्रेया शर्मा का जन्म 1997 में हिमाचल में हुआ था। पहले श्रेया जितनी खूबसूरत दिखती थी आज वो उससे भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है

आप सभी को ये बात तो पता ही होगी कि श्रेया ने छोटे पर्दे पर “कसौटी जिंदगी की” जैसे सुपर हिट शो में काम किया है और वह उस नाटक में इतनी ज्यादा फेमस भी हो गयी थी। और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हम सभी का दिल जीत लिया था।

टेलीविजन की दुनिया में श्रेया को आज 20 साल हो चुके है आज भी श्रेया छोटे पर्दे के किसी भी शो में अपना रोल बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाती है और अपनी हैरान कर देने वाली एक्टिंग से हम सबका दिल जीत लेती है आप इनकी एक्टिंग चाहे वो उन्होंने बचपन में की हो या चाहे बड़े होकर कभी भी नहीं भूल सकते है।

20 साल के बाद श्रेया आज ही उतनी ही खूबसूरत और क्यूट दिखती है जितनी वो बचपन में दिखती थी और उनके ये लेटेस्ट फोटोज को देखकर आप भी मन ही मन उनसे मोहबत करने लगे होंगे।

श्रेया की इन लेटेस्ट फोटोज को आप भी देखते ही रह गए न, क्योकि वो दिखती ही इतनी खूबसूरत है आजकल फेसबुक ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर श्रेया की फोटोज को काफी शेयर किया जा रहा है और उनकी कुछ फोटो तो वायरल भी हो गयी है सोशल मीडिया साइट्स पर। श्रेया ने ”रोबोट” जैसी हिट मूवी में काम किया है
