खिचड़ी सीरियल की चक्की बड़ी होकर कुछ ऐसी दिखने लगी हैं!
हंसी और मजाक वाले बहुत सरे टीवी सीरियल आपने टीवी पर देखे होंगे। पर आज हम जिस शो की बात कर रहे है वो है खिचड़ी। आप सभी को ये शो तो याद ही होगा। और भूल भी कैसे सकते है ये शो था ही इतना हंसी मजाक वाला, आज हम इसी नाटक की एक छोटी सी बच्ची के बारे में आपको बता रहे है की अब वो कैसे दिखने लगी है इस छोटी सी बच्ची की बड़े की फोटो देखकर आप सभी भी उनकी खूबसूरत के दीवाने हो जायेगे

खिचड़ी शो में एक बहुत ही प्यारी सी छोटी बच्ची थी, जिसका नाम चक्की था चक्की का असली नाम ऋचा भद्रा है।

ऋचा ने खिचड़ी नाटक के अलावा और भी बहुत से टीवी नाटकों में काम किया है जैसे बहु और बेबी, बा, मिसिस तेंदुलकर। जिस तरह चक्की (ऋचा) टीवी शो में हंसमुख दिखाई देती है असल ज़िन्दगी में भी मौका मिलने पर लोगो को हँसा देती है

खिचड़ी सीरियल लोगो को इतना ज्यादा पसंद था की और इस शो के सारे किरदार जैसे प्रफुल, बाबूजी, हंसा, जैकी, जयश्री और चक्की हम सभी को काफी पसद थे। इस शो को इतना ज्यादा देखा गया की बाद में इस नाटक की एक पूरी मूवी ही बना दी गयी थी जो लोगो को काफी पसंद आयी थी। आप लोगो जितनी बार भी इस मूवी को देखोगे हंसी के मारे लोट पॉट हो जाओगे

ऋचा ने तो ये भी बताया की उनको अगर आगे किसी सीरियल में रोल करने का मौका दिया जाएगी तो ऋचा अपने शानदार परफॉमेंस से आप सभी का दिल जीत लेंगी और आप सभी को अपनी एक्टिंग से खुश कर देगी।

