सलमान की ‘दबंग 3’ में इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस को मिला रोल

सलमान खान ने कुछ टाइम पहले ही कहा था कि “दबंग 3” की सूटिंग वो Next Year Start करने वाले हैं, दबंग 3 मूवी में हमे बहुत कुछ इंटरस्टिंग देखने को मिलेगा और साथ ही साथ इस मूवी में हम सभी को एक नया बेहद ही ख़ूबसूरत चेहरा भी देखने को मिलेगा।

हम आपको बताते है कि छोटे परदे की मौनी रॉय जो की अपने ‘नागिन’ के रोल के लिए बहुत ज्यादा फेमस है उनको “दबंग 3” लिया गया है इस बार मौनी रॉय एक बहुत ही अलग रोल में नज़र आएगी।

हम आपको बता दे कि “दबंग ३” की लीड एक्ट्रेस तो सोनाक्षी सिन्हा ही रहेगी। मौनी रॉय फिलाल फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के साथ में काम कर रही है मौनी रॉय फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आयेंगी। जो की करण जौहर की फिल्म है

ईद को सलमान खान (भाईजान) अपने लिए हमेशा ही लकी मानते है। इसलिए तो सलमान खान अपनी ज्यादातर फिल्म हो ईद पर ही रिलीज़ करते है। इसलिए तो सलमान खान ने 2019 की ईद को भी अपने नाम पर बुक कर लिए है।

हम आपको बता दे की इस बार दबंग फिल्म के डायरेक्ट अरबाज़ खान नहीं बल्कि प्रभुदेवा है। “दबंग 3” के डायरेक्ट प्रभुदेवा है। “दबंग 3” next yaer के अंत तक रिलीज़ की जा सकती है।